मार्किट में लांच हुई TVS की नई बाइक, Royal Enfield और Jawa से करेगी मुक़ाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्किट में लांच हुई TVS की नई बाइक, Royal Enfield और Jawa से करेगी मुक़ाबला

भारत में रॉयल एनफील्ड और जावा की क्रूजर बाइक बहुत फेमस हैं। लेकिन मार्किट में अब टीवीएस मोटर ने भी एक नई क्रूजर बाइक पेश कर दी है।

tvsronin 1667808240

गोवा में MotoSoul 4.0 इवेंट में कंपनी ने नई 2025 TVS Ronin से पर्दा उठाया, TVS की ये नयी बाइक एक क्रूजर बाइक है।

tvs ronin

टीवीएस रोनिन के नए मॉडल को अगले साल जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो के तहत ऑटो एक्सपो 2025 में भी पेश किया जा सकता है।

tvs ronin update

2025 TVS Ronin में आपको दो नए कलर वेरिएंट्स मिलेंगे, जिनमें ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एंबर शामिल है।

ronin 225 right side view 6

इन दो नए कलर ने मौजूदा मॉडल के डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक पेंट को रिप्लेस किया है।

images 2024 12 08T134728.028

आपको बता दें की पहली बार रोनिन के मिड-स्पेक वेरिएंट में डुअल चैनल ABS दिया गया है।

tvs ronin right side

टीवीएस रोनिन के मौजूदा मॉडल को तीन वेरिएंट्स- SS, DS और TD में बेचा जाता है, SS की एक्स- शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है।

thequint2022 079621f31f a31a 4e5f 904b 0f8fa52cae01TVS

टीवीएस रोनिन DS का एक्स-शोरूम प्राइस 1.57 लाख, जबकि TD की एक्स-शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये है।

colourstvs roningalactic

नई टीवीएस रोनिन में 225.9cc सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर मिलेगी, इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड और जावा की बाइक्स से होगा।

TVS Ronintvs select model nimbus grey 1698413440043

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।