अपनी पुरानी कार को अच्छे दाम में बेचने के सुझाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी पुरानी कार को अच्छे दाम में बेचने के सुझाव

कार बेचने से पहले इन टिप्स को फॉलो करें, मिलेगा बेहतर दाम

car2

इससे कार का लुक भी अच्छा बना रहेगा और बेचने के दौरान आपको कार की अच्छी कीमत भी मिल सकती है।

car3

आप भी अगर अपनी पुरानी कार के अच्छे दाम लेना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानें।

car4

अपनी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को हमेशा मेंटेन करके रखें क्योंकि कार खरीदने वाला सबसे पहले ये चीजें देखता है।

car5

अपनी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को हमेशा मेंटेन करके रखें क्योंकि कार खरीदने वाला सबसे पहले ये चीजें देखता है।

car6

अपनी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को हमेशा मेंटेन करके रखें क्योंकि कार खरीदने वाला सबसे पहले ये चीजें देखता है।

car7

अक्सर ऐसा देखने में आता है कि लोग जब अपनी पुरानी कार को बेचने के लिए जाते हैं, तो कार पर लगे हुए खरोंच की वजह से उसके दाम कम हो जाते हैं।

car8

अगर आपकी भी कार पर छोटे-छोटे डेंट और खरोंच हैं, तो ऐसे में आपको तुरंत मरम्मत करवा लेनी चाहिए।

car9

इससे कार का लुक भी अच्छा बना रहेगा और बेचने के दौरान आपको कार की अच्छी कीमत भी मिल सकती है।

car1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।