Maruti जितने पॉवरफुल इंजन के साथ लांच होगी Royal Enfield की ये बाइक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maruti जितने पॉवरफुल इंजन के साथ लांच होगी Royal Enfield की ये बाइक

हम सब जानते है की बाइकर्स के बीच Royal Enfield की बाइक का अलग ही क्रेज होता है।

2024 royal enfield classic 350

अब Royal Enfield ऐसी बाइक लेकर आ रही है, जिसमें Maruti की कार जितना पावरफुल इंजन होगा।

royal enfield bear 650

Royal Enfield जिस बाइक को लाने के तैयारी कर रही है, उसमें 750cc का इंजन होगा। ये Maruti Alto 800 के 799cc इंजन कैपेसिटी से थोड़ा ही कम होगा।

Royal Enfield Classic 650 2025

Royal Enfield ने हाल में कुछ 650cc के बाइक मॉडल लॉन्च किए हैं। जिसके बाद वो आसानी से 750cc इंजन कैपेसिटी की बाइक बनाने में सक्षम है।

Your paragraph text 96

Royal Enfield ने 650cc के लिए द्विन सिलेंडर इंजन आर्किटेक्चर बनाया है।

images 2024 12 02T133648.293

इससे स्मूद और वाइब-फ्री राइड मिलती है और अब यही एक्सपीरियंस 750cc इंजन की बाइक में मिल सकता है।

royal enfield upcoming bikes in 2024 106318791

सामने आई जानकारी के मुताबिक 750cc इंजन वाली बाइक की राइड सबसे ज्यादा स्मूद होने की उम्मीद है। वाइब-फ्री इसका सबसे यूनीक फीचर होगा।

Royal Enfield अपने 650cc इंजन को ही अपग्रेड करके 750cc कर सकती है। इससे उसकी बाइक्स को ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क मिलेगा।

कंपनी अपने पावरफुल मॉडल्स को इस इंजन कैपेसिटी में लॉन्च कर सकती हैं। इनमें Himalayan 750, Interceptor और 750 Continental GT 750 जल्द आ सकती हैं।

images 2024 12 02T133713 683royal enfield bobber 838 1571560554

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।