Mahindra की ये गाड़ी बिना ड्राइवर के पार्क कर देगी आपकी कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahindra की ये गाड़ी बिना ड्राइवर के पार्क कर देगी आपकी कार

आपने कभी ऐसी कार देखी है जो खुद से पार्किंग की जगह ढूंढ लेती है या वो बिना चाबी या ड्राइवर के खुद ही ड्राइव करके पार्क भी हो जाती है।

151101272

महिंद्रा ने हाल में अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6e पेश की हैं और महिंद्रा ने इन दोनों ही कार में ऑटो पार्क का फीचर दिया है।

xev 9e exterior left front three quarter 2

ऑटोपार्क का ये फीचर ADAS के आधार पर चलेगा।

exteriormahindra be 6efront left

इस फीचर में गाड़ी में लगे कैमरे पार्किंग की स्पेस की खोज करेंगे और फिर आपको अलर्ट भेजेंगे।

mahindra xev 9e right front three quarter3

जैसे ही इन इलेक्ट्रिक कार को पार्किंग स्पेस दिख जाएगा, तब आप कार की चाबी लेकर उससे बाहर आ सकते हैं और फिर आपकी गाड़ी खुद ही ऑटोपार्क हो जाएगी।

Mahindra BE 6e Mahindra XEV 9e 2

ऑटोपार्क मोड में आने के बाद महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार खुद से ड्राइव करने लगेगी और कार को सेफ्टी के साथ फिक्स पार्किंग स्पेस में पार्क भी कर देगी।

c35f1feb 63e7 47f6 9fbc 7c6225262d1dScreenshot From 20241126 210404

जब आप गाड़ी को खुद से पार्क होते देखेंगे, तो आप भी ये देखकर चौंक जाएंगे कि गाड़ी में ना ड्राइवर है और ना ही चाबी, फिर भी वह खुद से ड्राइव कर रही है।

be 6e exterior right front three quarter 5

महिंद्रा की XEV 9e की कीमत 21.9 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि BE 6e की कीमत 18.90 लाख रुपए से शुरू है।

size 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।