ऐसे करें Gmail की Memory को खाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे करें Gmail की Memory को खाली

स्पैम और ट्रैश फोल्डर को खाली कर बढ़ाएं Gmail स्पेस

mail2

गूगल की ओर से यूजर्स को फ्री में 15GB Gmail की मेमोरी दी जाती है।

mail3

इसके बावजूद भी अगर आपकी मेमोरी फुल हो गई है, ये तरीके आजमा सकते हैं।

mail4

जब Gmail की मेमोरी फुल हो जाती है, तो नए ई-मेल मिलने बंद हो जाते हैं। इसके चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

mail5

अपने स्पैम और ट्रैश फोल्डर्स को खाली कर दें। क्योंकि, इन फोल्डर्स में मौजूद ईमेल भी आपके स्टोरेज में गिने जाते हैं।

mail6

अपने स्पैम और ट्रैश फोल्डर्स को खाली कर दें। क्योंकि, इन फोल्डर्स में मौजूद ईमेल भी आपके स्टोरेज में गिने जाते हैं।

mail7

जिन न्यूजलेटर या प्रमोशन्स की जरूरत अब आपको नहीं होती है। उन्हें अनसब्सक्राइब कर दें।

mail8

Google के स्टोरेज मैनेजर पर जाकर देखें कि कौन सी फाइल्स और ईमेल जगह ले रहे हैं और उन्हें सीधे हटा दें।

mail9

उन ईमेल की रिव्यू करें और उन्हें हटा दें, जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है। इससे आपकी Gmail की मेमोरी काफी खाली हो जाएगी।

WhatsApp Image 2024 12 19 at 1 50 28 PMकपड़ो से रोएं हटाना चाहते है तो, ऑनलाइन सस्ते में खरीदे Lint Remover

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।