चोर को देखते ही गोली मारेगा ये CCTV कैमरा, जानिए विस्तार में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोर को देखते ही गोली मारेगा ये CCTV कैमरा, जानिए विस्तार में

CCTV कैमरे फुटेज रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन अब इनमें एक ऐसी खूबी देखी गई है, जो आपके घर और दुकान को सेफ रखने में बहुत मदद कर सकती है।

aa 88417466

अब नए CCTV कैमरा में गन आने लगी है, जो आसानी से चोर पर गोली चला सकती है।

new project 2021 04 28t1025020521619585706

इस CCTV कैमरा में नायलॉन बुलेट इस्तेमाल होती है, जो इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

security cameras

कैमरे को स्मार्टफोन या सिक्योरिटी कंपनी के कंट्रोल रूम से कंट्रोल किया जा सकता है, चोर को देखते ही आप उसे शूट कर सकते हैं।

cheapest cctv camera

यह गोली नायलॉन की होती है, जो रबर बुलेट जैसी होती है, जिसका इस्तेमाल पुलिस फोर्स भी करती है, इससे चोरों को डराया जा सकता है।

navbharat times 111568604

गन 25 मीटर की दूरी से निशाना लगा सकती है, जिससे एक बड़ा एरिया कवर हो जाता है और इससे आपकी सेफ्टी मजबूत होती है।

19fa432a3b9470708197a22882cd1dd8

यह टेक्नोलॉजी विदेशों में उपलब्ध है, भारत में इस तरह की कस्टव कैमरा गन नहीं मिलती है, इसे सबलेथल गन के तौर पर जाना जाता है।

11 07 2023 best cctv camera 23467914

जहां सिक्योरिटी गार्ड रखना मुश्किल हो, वहां यह सीसीटीवी कैमरा गन एक सही ऑप्शन साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।