मारुती की ये कार हुई टैक्स फ्री, अब मिलेगी सस्ते में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मारुती की ये कार हुई टैक्स फ्री, अब मिलेगी सस्ते में

अब मारुति सुजुकी की S-Presso कार टैक्स फ्री मिल रही है, आप इसे CSD कैंटीन से खरीदकर भारी बचत कर सकते हैं, क्योकि कैटीन के कस्टमर्स को GST पर भारी छूट मिलती है।

orange

CSD के से लेने से S-Presso की कीमत 3,44,331 लाख रुपए से शुरू है और बिना CSD के इसकी कीमत 4.26,500 लाख रुपए है।

uw6rfab1653979

इसका मतलब ये है की इसके बेस मॉडल पर आप लगभग 82,169 रुपए तक बचा सकते है।

562d9e4a 0d5c 4e45 8506 ce733f803be6

टॉप वेरिएंट VXi की CSD कीमत 5,03,953 लाख रुपए है और बिना CSD के इसकी कीमत 6,11,500 लाख रुपए है, ऐसे में आप इस कार पर लगभग 1,07,547 लाख रुपए बचा सकते हैं।

images 27

S-Presso, 32 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इससे आप कम खर्चे में लंबा सफर तय कर सकते है।

6678069cd30c565d667c34b5

इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, सिटी ड्राइव के लिए ये एक अच्छी कार है।

maruti s presso sales decline new low

इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, ABS और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (EBD) जैसे फीचर्स मिलते है, जिससे आप केयर फ्री हो कर सफर कर सकते हैं।

intfrnt1

S-Presso में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, इसका डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी लुक है और इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलती है।

IMG20220204144245

मारुती की इस कार को अगर आप भी पसंद करते है तो इस तरीके से इसे काम दाम में खरीद सकते है।

new s presso front

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।