जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है ये शानदार गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है ये शानदार गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

जनवरी 2025 में लॉन्च होगी ये गाड़ियां, जानें पूरी डिटेल

नए साल का आगाज हो गया है, 2024 में ऑटो सेक्टर में कई फीचर से लैस धमाकेदार गाड़ियों ने डेब्यू किया था जिससे 2024 वर्ष ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा था। अब कंपनिया 2025 की शुरुआत भी कई शानदार औऱ ईवी गाड़ियों से कर सकती है। कार कंपनी अपने सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लांच करेगी। जानिए 2025 में कौन कौन सी प्रीमियम गाड़ी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है

e vitara exterior left front three quarter 3

मारुती ई विटारा

मारुती कंपनी की विटारा कार को लोगो ने बहुत पंसद किया है अब कंपनी विटारा ब्रैजा को इलेक्ट्रिक में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने भारत में इसका टीजर जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिजिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा। इसके ग्लोबल मॉडल में 49 के डब्ल्यूएच और 61 के डब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं। इस गाड़ी की इलेक्ट्रिक में सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर की रहेगी। गाड़ी में फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

2022 Maruti Suzuki Baleno 1

बलेनो का नया मॉडल

मारुती कंपनी की बलेनो गाड़ी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में शामिल है। अभी बलेनो गाड़ी सिर्फ सेकंड जनरेशन अवतार में उपलब्ध है। 2022 में कंपनी में इस गाड़ी में फेसलिफ्ट अपडेट किया था। अब कंपनी मार्च 2025 तक बलेनो को अपडेटिड वर्जन को लॉन्च कर सकती है। इस अपडेट वर्जन में कंपनी बलेनो में इस बार हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप भी दे सकती है। फीचर्स में बलेनो 2025 मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं।

64a26a8d640e8

क्रेटा इलेक्ट्रिक वर्जन

हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा का अब इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हो सकता है। क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इलेक्ट्रिक क्रेटा मॉडल को अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए जाएंगे। इसका केबिन एक्सपीरियंस भी आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा हो सकता है। हुंडई क्रेटा ईवी में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।

TataSierraEV17356465331471735646541785

टाटा कंपनी की ‘सिएरा’ गाड़ी

टाटा कंपनी ने सभी गाड़िया 5 स्टार रेटिंग के साथ भारतीय बाजार में उतारी है। अब कंपनी सिएरा गाड़ी को 2025 में लांच कर सकती है। टाटा ने सिएरा को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और इसके बाद इसके एक और वर्जन को 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया और अब 2025 में भी इसका डेब्यू हो सकता है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 के डब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।