2025 में बढ़ सकते है सबसे ज़्यादा स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2025 में बढ़ सकते है सबसे ज़्यादा स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम

एथर एनर्जी ने इस साल एक शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा लॉन्च किया।

family scooter661131531323a

एथर रिज्टा फुल चार्ज में आपको आराम से 159 किमी की रेंज देता है।

family scooter66155083b5448

इसकी रेंज देखकर नए साल में अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी जेब को मजबूत कर लें।

family scooter6615509402233

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में एथर रिज्टा को खरीदना महंगा हो सकता है क्यूंकि कंपनी इसके दाम में इजाफा कर सकती है।

अगले साल एथर रिज्टा की कीमत में 4,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

आपको हम बता दें की एथर रिज्टा 3 वेरिएंट्स में मिलता है।

109087865

एथर रिज्टा भारत का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, सामान रखने के लिए इसमें कुल 56 लीटर की जगह देता है।

a06c116fbad3e2ebbc8707422a590047b36ac

यह 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है, और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट भी काफी बड़ी मिलती है।

family scooter661390d199ec0

एथर रिज्टा के तीनों वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत S – ₹1.10 लाख, 2 2.9 – ₹1.27 लाख और Z 3.7 – ₹1.46 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।