कंपनी ने छाड़ा Nokia का साथ! HMD अब नहीं बनाएगी नोकिया स्मार्टफोन- Goodbye Nokia
Girl in a jacket

कंपनी ने छाड़ा Nokia का साथ! HMD अब नहीं बनाएगी नोकिया स्मार्टफोन

Goodbye Nokia: HMD ने साल 2016 नोकिया ब्रांड के नाम पर कई स्मार्टफोन पेश किए थे। उस समय Nokia ने मार्केट में अपनी पकड़ बना ली थी। मगर अब नोकिया के कम होते कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए। HMD इसे ब्रांड के तौर पर ड्राप करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह नए ब्रांडनेम के साथ अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लाने वाली+ है। आइए इस बारे में जानते हैं।

HMD लाएगा नया स्मार्टफोन

Nokia 8 11 1

पिछले महीने ही एक इमेज ऑनलाइन सामने आई है, जिससे ये पता चला है कि कंपनी पहला HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। फिनलैंड स्थित ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज ने अपने ब्रांड HMD के तहत नए स्मार्टफोन जारी करने का फैसला किया है, जिसका मतलब होगा कि अब कोई नोकिया फोन नहीं बनाएंगे। रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि HMD-ब्रांडेड डिवाइस को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में किया जाएगा, जो 26 से 29 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा।

2016 में HMD ने लॉन्च किया नोकिया

nokiac32launchedindia 1684843387

HMD ग्लोबल 2016 से नोकिया ब्रांड नाम के तहत स्मार्टफोन और फीचर फोन बेच रही है, इतना ही नहीं नोकिया की स्थापना भी 2016 में कुछ पूर्व नोकिया कर्मचारियों द्वारा की गई थी। ये बदलाव कंपनी के 2014 में अपने मोबाइल बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के बाद हुआ था, हालांकि डील में ये भी बात शामिल थी कि माइक्रोसॉफ्ट के पास 10 सालों के लिए नोकिया ब्रांड का उपयोग करने का अधिकार है। लेकिन उसने अपने विंडोज फोन के लिए लूमिया के पक्ष में नाम हटा दिया। ये ऐसा समय था जब नोकिया का अस्तित्व मार्केट से खत्म होने ही वाला था। ऐसे में ब्रांड को HMD के साथ दूसरा जीवन दिया। जिसके बाद नोकिया कॉरपोरेशन ने ब्रांड का लाइसेंस HMD को दे दिया और कुछ समय में ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन और फीचर फोन की मदद से फिर से मार्केट में पकड़ बना ली।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।