TATA NEXON CNG डार्क एडिशन: पैनारोमिक सनरूफ से लेकर क्लाइमेट कंट्रोल तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TATA NEXON CNG डार्क एडिशन: पैनारोमिक सनरूफ से लेकर क्लाइमेट कंट्रोल तक

TATA NEXON CNG डार्क एडिशन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

tata nexon right side view2

TATA की प्रमुख और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी NEXON CNG का अब शानदार डार्क एडिशन बाजार में लॉन्च हो गया है।

tata nexon left front three quarter3

 NEXON CNG के डार्क एडिशन में 3 वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया है।

 इन तीन वेरिएंट में क्रिएटिव + S, क्रिएटिव + PS और फियरलेस + PS को लॉन्च किया गया है।

GYOqzSlW0AAimbn

NEXON CNG के डार्क एडिशन में फ्रंट वेंटिलेटिड SEAT, LED LIGHTS, क्लाइमेट कंट्रोल, 10.20 इंच की इनफोटेनमेंट स्क्रीन, ब्लैक इंटिरियर, ब्लैक WHEEL ALLOY और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है।

Nexon CNG Dark

NEXON CNG के डार्क एडिशन में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 98.5BHP की पावर और 170NM का टॉर्क जनरेट करता है।

GYOInorXwAAoGML

TATA का दावा है कि NEXON CNG डार्क एडिशन 17.44 KMPH की माइलेज देने में सक्षम है।

GYOqzSaXQAAytdE

पहला वेरिएंट क्रिएटिव +S  की एक्स शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये है।

tata nexon left front three quarter3

दूसरा वेरिएंट क्रिएटिव + PS की एक्स शोरूम कीमत 13.70 लाख रुपये है।

डार्क एडिशन  में तीसरा वेरिएंट फियरलेस + PS की  एक्स शोरूम कीमत 14.30 लाख रुपये है।

MPIDC 16 1 2025जानिए, मध्यप्रदेश में कब होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।