Tata ने लॉन्च किया Curvv का डार्क एडिशन, जानें कीमत और फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tata ने लॉन्च किया Curvv का डार्क एडिशन, जानें कीमत और फीचर

टाटा Curvv का डार्क एडिशन: स्पोर्ट्स लुक और प्रीमियम फीचर्स

Tata ने भारतीय बाजार में अपनी नई EV कार Curvv का Dark Edition लॉन्च किया है। इस कार में ब्लैक थीम, ब्लैक Alloy Wheels और स्मोक्ड टेललाइट जैसी विशेषताएं हैं। इसकी कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू होकर 22.25 लाख रुपये तक जाती है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर, 12.3 इंच की स्क्रीन, JBL म्यूजिक सिस्टम और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग शामिल हैं।

Tata की नई EV कार Curvv के कूपे डिजाइन ने मार्केट में धूम मचा रखी है। अब भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए टाटा ने Curvv का Dark Edition लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन में ब्लैक थीम पर कार को पेश किया गया है। कार में ब्लैक Alloy Wheels, ब्लैक ग्रील से कार का लुक ज्यादा शानदार हो जाता है। साथ ही स्पोर्ट्स लुक देने के लिए टेललाइट में स्मोक्ड ऐफक्ट भी दिया गया है। बता दें कि Curvv से पहले टाटा ने अपनी शानदार गाड़ियां Punch, Nexon, Harrier और Safari में भी डार्क एडिशन लॉन्च कर रखे है। अब इस लिस्ट में Curvv का नाम भी शामिल हो गया है।

वित्त वर्ष 2025 में JLR इंडिया की बिक्री में 40% का इजाफा, 6,183 कारें बिक्री की

Tata Curvv Dark Edition की कीमत

टाटा ने Curvv Dark Edition में दो टॉप वेरिएंट Accomplished S और Accomplished +A पेश किए है। दोनों वेरिएंट All Black Theme पर आधारित है। कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 16.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 22.25 लाख रुपये तक रखी गई है।

GoaGy1WgAAUkyF

Tata Curvv Dark Edition के फीचर

Tata Curvv Dark Edition में ब्लैक थीम के साथ ही प्रीमियम इंटिरियर दिया गया है। इनफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन, 10.25 इंच की ड्राईवर स्क्रीन, पैनोरमिक सनरुफ, JBL का म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर दिया गया है। सेफ्टी के लिए LEVEL-2 ADAS, TPMS, 360 डिग्री का कैमरा, 6 एयरबैग और 5 स्टार की रेंटिग के साथ Tata Curvv Dark Edition को लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।