पहाड़ों की बर्फ में गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहाड़ों की बर्फ में गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

Driving Tips: बर्फ में गाड़ी चलाने के लिए जरूरी टिप्स

driving

कार की हेडलाइट्स और इंडिकेटर अच्छे से काम करने चाहिए.

driving2

बैटरी अच्छी हो, ताकि सर्दी में ठंडी न पड़े और गाड़ी चलती रहे.

driving3

कड़ी सर्दी शुरू होते ही कार में कूलेंट बदलवा लेना अच्छा रहता है.

driving4

विंडशील्ड वाइपर चेक करें. ये अच्छे से काम करते होने चाहिए.

driving5

विंडशील्ड में यदि कहीं भी क्रैक है, तो सर्दी से पहले इसे बदलवा लें.

driving6

पहिये का प्रेशर उचित होना चाहिए. घिसे हुए टायर बदल डालें.

driving7

कार दौड़ाने से पहले उसके इंजन को वार्म- अप कर लेना अच्छा है.

driving8

कार के ब्रेक दुरुस्त हों. इन्हें समय-समय पर चेक कराते रहें.

driving9

आखिरी और सबसे जरूरी- कार इंश्योरेंस रिन्यू होना ही चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।