रेंज-रोवर की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है
इस लग्जरी कार के दीवाने काफी है। लेकिन ये इतनी महंगी होती है कि कई लोगों के बजट से ये बाहर होती है
पर इस ड्रीम कार को खरीदने का सपना सभी लोग रखते हैं। ऐसे में हम आपको नोएडा में कुछ रेंज रोवर सेल कार के बारे में बताने वाले हैं
एक वेबसाइट के मुताबिक, इस समय नोएडा में 102 यूज्ड लैंड रोवर कारें सेल के लिए मौजूद हैं
इन यूज्ड कारों में रेंज रोवर के तीन मॉडल शामिल है, जिनकी कीमत 56 लाख से शुरू होती है
सेकेंड हैंड Rover Rover Sport की कीमत 56 लाख रुपये से शुरू होती है
Range Rover Evoque सेकेंड हैंड की कीमत 16 लाख 99 रुपये से शुरू है
इस्तेमाल हुई Range Rover Velar की कीमत 63 लाख रुपये से शुरू है
इसके अलावा लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 98 लाख रुपये से शुरू हौ