Scorpio-N का Carbon Edition, ब्लैक थीम और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Scorpio-N का Carbon Edition, ब्लैक थीम और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

2 लाख यूनिट्स बिक्री के बाद Scorpion-N का कार्बन एडिशन लॉन्च

महिंद्रा कंपनी की मशहूर गाड़ी Scorpio-N जिसने SUV सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। अब महिंद्रा ने Scorpio-N का कार्बन एडिशन को बाजार में उतार दिया है। बता दें कि  Scorpio-N ने 2 लाख यूनिट्स बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के बाद कंपनी ने Scorpio-N कार्बन एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन में दो Z8 और Z8L वेरिएंट्स लॉन्च किए है।

AA1zIIG6

Scorpio-N Carbon Edititon के फीचर

Scorpio-N का Carbon Edititon पूरी ब्लैक थीम के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है। गाड़ी में ब्लैक ALLOY, बोल्ड लुक, पार्किंग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, वेंटिलेटिड SEATS, LED LIGHTS और सेफ्टी के लिए AIRBAGS, ABS, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए है।

Scorpio-N Carbon Edititon की कीमत

Scorpio-N के Carbon Edititon में Z8 और Z8L वेरिएंट्स के साथ पेश की गई है। दोनों वेरिएंट में पेट्रोल इंजन की बात करें  तो Z8 मैनुएल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.19 लाख रुपये है वहीं  Z8 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 22.31 लाख रुपये है। डीजल इंजन की बात करें तो मैनुएल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.64 लाख रुपये है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 24.89 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।