Sarla Aviation जल्द शुरू करेगा Air Taxi!, Traffic Jam से मिलेगा समाधान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sarla Aviation जल्द शुरू करेगा Air taxi!, Traffic Jam से मिलेगा समाधान

एयर टैक्सी संचालन के लिए जुटाए 1.2 करोड़ डॉलर

GnoTE0aWoAEjFY0

Sarla Aviation ने हवा में उड़ने वाली टैक्सी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 दुनिया के सामने पेश किया था। 

कंपनी का लक्ष्य जल्द ही भारत देश के कुछ प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी संचालन शुरू किया जाए।

Ghu6RQYbwAAR mX

 एयर टैक्सी को एयरलाइन या हेलिकॉप्टर जैसे विमान की तुलना में अधिक स्मार्ट, किफायती और सुविधाजनक माना जाता है।

Ghu6RQZaUAApY

एयर टैक्सी को स्कूलों, मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों जैसे स्थानों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा। 

यह संचालन पॉइंट-टू-पॉइंट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने में मदद करेगी।

Ghu6RQZaUAApY

एविएशन ने अब तक अपनी कंपनी के लिए 1.2 करोड़ डॉलर एकत्र कर लिए है।

sarlashunyaairtaxi amp

भारत के प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी संचालन शुरू करने के लिए तैयार है।

GjmpnZa8AA8pRH

ट्रैफिक जाम से निजात पाने में एयर टैक्सी के मददगार साबित होगी।

Hyundai Creta 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानें कितनी प्रतिशत बढ़ी बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।