Samsung Galaxy Book 5 Pro लैपटॉप लॉन्च, AI समेत ये खास फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samsung Galaxy Book 5 Pro लैपटॉप लॉन्च, AI समेत ये खास फीचर्स

सैमसंग ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसकी 16 इंच डिस्प्ले है। इसे Lunar Lake कहा गया है। इसमें Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है और Thunderbolt 4 पोर्ट्स का सपोर्ट है।

Tablets by ebay

Galaxy Book 5 सीरीज का यह नया एडिशन है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा (Intel Core Ultra) सीरीज 2 प्रोसेसर से लैस है। इसे 14 इंच और 16 इंच डिस्प्ले वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें AI फीचर्स भी हैं।

डेडीकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशंस सपोर्ट करता है, कंपनी द्वारा शुरुआती सेल में डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा, जिसके लिए इच्छुक ग्राहक सेल के लिए नोटिफाई ऑप्शन चुन सकते हैं

Photo Remaster नाम से एक और फीचर है, जो पुरानी इमेज को हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन में बदल सकता है। Samsung Galaxy Book 5 Pro में स्टैगर्ड HDR तकनीक के साथ वेबकम है।

29a2b6d75960b983beac06d9a0891360

लैपटॉप सिंगल चार्ज में 25 घंटे चल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Thunderbolt 4, HDMI 2.1, USB Type-A पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है।

साउंड के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप है। साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट है। कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप शुरुआत में साउथ कोरिया में उपलब्ध होगा। इसे 2 जनवरी 2025 से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Book2 Pro series feature hardware firmware software to boost protection

Photo Remaster नाम से एक और फीचर है, जो पुरानी इमेज को हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन में बदल सकता है।

Xiaomi Book Pro 16 Laptop 16 Inch 4K OLED Touch Screen Mi Intel Core I7 1260P i5 1240P Notebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।