Royal Enfield ने लॉन्च किया Hunter 350CC का नया अवतार, जानें कीमत और फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Royal Enfield ने लॉन्च किया Hunter 350CC का नया अवतार, जानें कीमत और फीचर

हंटर 350CC में नए फीचर्स और रंगों का समावेश

GpddI2aXgAABsuu

Royal Enfield की चर्चित बाइक बुलेट ने भारतीय बाजार में अलग पहचान बना रखी है।

GpifB5IWsAAgab8

Royal Enfield ने अब 350cc सेगमेंट में हंटर बाइक का नया अवतार भारतीय बाजार में उतार दिया है।

GpddKWCWoAAAinW

नए माॅडल हंटर में 3 नए कलर के साथ कई फीचर दिए गए है।

GpdJFlPbMAAT3ut

हंटर 350cc में C-TYPE चार्जिंग, ट्रिपर नैविगेशन और LED हैडलैंप दिया गया है।

GpdI8JbEAYXK2z

हंटर 350CC का इंजन 20.2 BHP की पावर और 27NM का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।

GpdJB0qbEAE2Gw

दमदार इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

हंटर 350CC बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

हंटर 350CC बाइक की अधिकतम एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये तक रखी गई है।

d819da03a70ea7205742b4bccb4ccf2616787136812534557जानें सत्तू के अनेक फायदे, पोषण और ताजगी का है खजाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।