Royal Enfield की चर्चित बाइक बुलेट ने भारतीय बाजार में अलग पहचान बना रखी है।
Royal Enfield ने अब 350cc सेगमेंट में हंटर बाइक का नया अवतार भारतीय बाजार में उतार दिया है।
नए माॅडल हंटर में 3 नए कलर के साथ कई फीचर दिए गए है।
हंटर 350cc में C-TYPE चार्जिंग, ट्रिपर नैविगेशन और LED हैडलैंप दिया गया है।
हंटर 350CC का इंजन 20.2 BHP की पावर और 27NM का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दमदार इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
हंटर 350CC बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है।
हंटर 350CC बाइक की अधिकतम एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये तक रखी गई है।