इंडिया में रोल्स-रॉयस की कारों के कई मॉडल शामिल हैं। इन सभी मॉडल्स की कीमत पांच करोड़ रुपय से भी ज्यादा होती है
रोल्स-रॉयस कारों को कस्टमाइज करने पर इस कार की कीमत में और भी इजाफा देखने के लिए मिलता है
बता दें कि भारत में सबसे सस्ती कार रोल्स-रॉयस घोस्ट है। इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 7.95 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है
रोल्स-रॉयल घोस्ट में 6750 cc का इंजन लगा हुआ है और इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है
रोल्स-रॉयस की ये कार 250 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस गाड़ी में आराम से पांच लोग बैठ सकते हैं
घोस्ट 6.33 kmpl का माइलेज देती है। इस कार में 490 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है
इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है। ये गाड़ी AWD मोड में चलाई जाती है
रोल्स-रॉयस की कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए है। साथ ही चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया है
इस लग्जरी कार में ब्लाउंड स्पॉट कैमरा है। ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट का फीचर भी आपको मिलेगा