भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Revolt RV BlazeX, 150 KM रेंज और 85 KMPH स्पीड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Revolt RV BlazeX, 150 KM रेंज और 85 KMPH स्पीड

Revolt RV BlazeX: फास्ट चार्जिंग और दमदार फीचर्स के साथ

भारतीय बाजार में EV वाहनों के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोग अब पेट्रोल और डीजल वाहन के बदले EV वाहन को प्राथिमकता दे रहे है। REVOLT मोटर्स ने कई EV बाइक भारतीय बाजार में उतार रखी है। अब कंपनी ने एक और RV BlazeX लॉन्च कर दी है। RV BlazeX बाइक में 4KW की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 150 KM की रेंज दे सकती है।

Revolt RV BlazeX 2

Revolt RV BlazeX के फीचर

Revolt RV BlazeX में कई बड़े फीचर दिए गए है। बाइक में स्टोरेज के लिए फ्रंट में बॉक्स, चार्जिंग प्वाइंट, 6 इंच का LCD डिस्पले, राइड मोड, रिवर्स मोड और सेफ्टी के लिए CBS बेक्र, डबल शॉक एब्जॉर्बर और LED LIGHTS दी गई है।

Revolt RV BlazeX की बैटरी और कीमत

Revolt RV BlazeX में 4 KW की मोटर लगी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बाइक 150KM की रेंज देने में सक्षम है वहीं बाइक की अधिकतम स्पीड 85KMPH तक पकड़ सकती है। चार्जिंग की बात करें तो Revolt RV BlazeX फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर बाइक लगभग 80 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज की जा सकती है। वहीं स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 3 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। कीमत की बात करें तो Revolt RV BlazeX की एक्स शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।