महंगी हो जाएंगी RENAULT की गाड़ियां, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महंगी हो जाएंगी RENAULT की गाड़ियां, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत

RENAULT ने बढ़ाई कीमतें, उत्पादन लागत में वृद्धि बनी वजह

1697997699 3696

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया नेअपनी सभी गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

4608336716762873521cb5910a98abc98322f97152662af9d0

कार की नई कीमतें एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। 

nissan india starts exporting the micra 250621

कीमतों में बढ़ोतरी अलग अलग मॉडल और वैरिएंट के आधार पर लागू की जाएगी।

renaut k9FB

 Renault ने बताया कि यह फैसला उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण लिया गया है।

Renaultmillionthproductionrollout2b0206e0700

बता दें कि Renault ने बीते दो वर्षों में कीमतों में पहली बार वृद्धि की गई है। 

Maruti Suzuki New Dzire Exterior 96735

पिछले बार Renault ने फरवरी 2023 में वाहन की कीमतें बढ़ाई थी। 

manufacturing10 kqGD

इससे पहले KIA, Honda, TATA मोटर्स और Maruti सुजुकी ने भी बढ़ती इनपुट लागतों के कारण कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुके हैं।

new project 161733768127

ऑटोमोबाइल निर्माता कच्चे माल, लॉजिस्टिक्स और उत्पादन की बढ़ती लागत की मार झेल रहे है।

5e5980e6fee23d34fa34e214भारत में Apple और Samsung के निर्यात से Smartphone शिपमेंट में आई तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।