सस्ते होंगे रिचार्ज! Jio, Airtel और Voda ने की सरकार से मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सस्ते होंगे रिचार्ज! Jio, Airtel और Voda ने की सरकार से मांग

9afbe1f2 231c 11ea 8ade b718d2329b41 1576864055898

टेलीकॉम इंडस्ट्री काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कंपनियों ने लाइसेंस फीस कम करने की डिमांड की है।

जिसको लेकर यह संभावना लग रहे है की जड़ ही इनकी रिचार्ज सस्ता होगा।

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL Recharge Plans 1

कंपनियों द्वारा लाइसेंस फीस में 0.5% से 1% तक कम करने की मांग की गई है। अभी यही फीस 8% तक लगती है।

telecom

इंडस्ट्री का इस पर कहना है कि अगर ये फीस कम हो जाएगी तो नेटवर्क का अपग्रेडेशन और एक्सपेंशन करना आसान हो जाएगा।

untitlle design 2024 07 11T202044 597

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की तरफ से कहा गया है और इसके जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीन मुख्य टेलीकॉम ऑपरेटिंग कंपनी हैं।

139edabb 4d06 43ae 8f4b 769afb600c1b TELECOM

अभी कंपनियों की तरफ से कुल 8% लाइसेंस फीस में से 5% यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन चार्ज होते हैं।

india will see another 15 pc telecom tariff hike by fy27 jp morgan

2012 में स्पेक्ट्रम को लाइसेंस से अलग कर दिया गया और अब इसे पारदर्शी और खुले नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया जा रहा है।

टेलीकॉम कंपनियों का मानना है लाइसेंस शुल्क, अधिकतम, केवल लाइसेंस के प्रशासनिक खर्च को कवर करना चाहिए, जो कुल राजस्व का 0.5% से 1% तक है।

AGR राशि का भुगतान करने के अलावा, CSR, GST और कॉर्पोरेट टैक्स भी अन्य कंपनियों की तरह ही देती हैं।यह टेलीकॉम व्यवसाय में लगी कंपनियों को अन्य व्यवसायों की तुलना में महत्वपूर्ण नुकसान में डालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।