Creta: जानिए, SX Premium और EX (O) वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Creta: जानिए, SX Premium और EX (O) वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स

दोनो वेरिएंट में कई शानदार फीचर और प्रीमियम फिनिशिंग टच दिया है।

creta exterior left side view 4

हुंडई मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बिकने वाली गाड़ी Creta के नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है।

GlHhiS3XoAApCBQ

 कंपनी ने Creta के नए SX Premium और EX (O) को भारतीय बाजार में उतार दिया है।

navbharat times 17

कंपनी ने दोनो वेरिएंट में कई शानदार फीचर और प्रीमियम फिनिशिंग टच दिया है।

front left side 47 6

SX Premium  वेरिएंट के फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी ने पावर विंडो, फ्रंट की सीट वेटिलेटिड, ऑटोमेटिक वाइपर, फोन चार्जिंग, सेंसर जैसै फीचर दिए गए है।

GlHRtasXsAA57qY

वहीं EX (O) के फीचर की बात करे तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, LED LIGHT, प्रीमियम SOUND बेहतर सीट्स जैसे फीचर दिए गए है।

GlKm4ISWMAAn4Sg

 SX Premium वेरिएंट की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत लगभग 17 लाख रुपये से शुरू हो जाती है

GkUdgoAWQAEoTpp

वहीं दूसरे EX (O) की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत लगभग 13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

GlIMwoNW8AAiTva

SX Premium वेरिएंट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। वहीं EX (O) में ट्रर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

images 76गर्मियों में पेट को ठंडा रखेंगे ये मसालें, जानिए फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।