Skoda की इस कार को खरीदने के लिए लग रही है लाइन, तब भी नहीं रहा ये मॉडल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Skoda की इस कार को खरीदने के लिए लग रही है लाइन, तब भी नहीं रहा ये मॉडल

2 दिसंबर 2024 को बुकिंग खुलते ही Skoda Kylaq की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू हो गई है और अब तक इसकी 10,000 बुकिंग हो चुकी हैं।

1730991285896

Kylaq के Classic वेरिएंट, जो इसका बेस मॉडल है उसकी बुकिंग बंद हो चुकी हैं क्यूंकि ये केवल 12 दिन में ही पूरी तरह बिक चुका है।

0nhcf9b 1788399

Kylaq की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी, स्कोडा पहले बैच में 33,000 यूनिट्स तैयार कर रहा है, जिनकी डिलीवरी मई 2025 तक पूरी होगी।

y58cf9b 1788401

Kylaq में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है।

rear left view 121

Kylaq एक SUV है जो सात अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है।

Skoda Kylaq Launch 5 edited scaled

Skoda पहले 33,333 ग्राहकों को स्पेशल मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है, जिससे उसकी रनिंग कॉस्ट कम होकर 0.24 रुपये/किलोमीटर हो जाएगी।

1730883438 dsdad

Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है और ये एसयूवी आपको चार वेरिएंट्स में मिलेगी।

Skoda Kylaq 1 jpg

Skoda Kylaq को 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जाएगा।

Skoda Kylaq का कस्टमर्स के लिए टेस्ट ड्राइव भी उसी दौरान शुरू किया जाएगा।

skoda kylaq left rear three quarter2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।