Ola के नए लांच हुए स्कूटर, आसानी से बन जाते है इन्वर्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ola के नए लांच हुए स्कूटर, आसानी से बन जाते है इन्वर्टर

Ola ने हाल में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। Ola Gig और Ola SI Z नाम के ये स्कूटर पोर्टेबल बैटरी के साथ लॉन्च किए गए हैं।

Ola Gig S1Z series of scooters 2

Ola ने इन स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने के लिए एक PowerPod भी लॉन्च किया है।

OlaElectricGigandS1Zrangeofescooters17326223037301732622314760

आप आसानी से इन स्कूटर की बैटरी को घर के इन्वर्टर में कन्वर्ट कर के घर का काम कर सकते है।

ola gig si z 2 1732944780

Ola PowerPod पर स्कूटर की 1.5kWh की एक बैटरी चार्ज होती है। चार्जिंग के साथ-साथ इसका इन्वर्टर 3 घंटे के लिए 500 वॉट तक का पावर बैकअप भी देता है.

ola gig left side view0

ओला पावरपॉड से घर में LED बल्ब, सीलिंग फैन, टीवी, मोबाइल चार्जर और वाई-फाई राउटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान चलाए जा सकते हैं।

ola s1 z

ओला का दावा है कि उसके पावरपॉड को सोलर एनर्जी स्टोर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ये फीचर गांव में बहुत काम का हो सकता है।

images 11

ओला पावरपॉड से ओला एसा जेड या ओला गिग की बैटरी भी चार्ज होती है।

115702410

अगर आप दो बैटरी लेते हैं, तब एक से स्कूटर चला पाएंगे और दूसरी बैटरी से घर पर इन्वर्टर का भी काम होता रहेगा।

ola s1 scooter price 1732621634915

कंपनी ने पॉवरपॉड की कीमत 9,999 रुपए रखी है और इसे आपको स्कूटर के अलावा अलग से खरीदना होगा।

gig674712b0968a7images 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।