OLA EV Roadster: 5 फरवरी को लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OLA EV Roadster: 5 फरवरी को लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OLA रोडस्टर EV बाइक मिलेगी 200 KM की रेंज

GVBxI5BWEAIDk g

OLA नई EV BIKE को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है।

GiXVZhaWcAAQAMr

कंपनी 5 फरवरी को रोडस्टर बाइक की डिलीवरी और सभी जानकारी साझा करेगी।

GVpP3UWbgAE1rA5

बता दें कि OLA ने 15 अगस्त 2024 को एक कार्यक्रम में EV Roadster के बारे में जानकारी दे दी थी।

GVpP3PnbgAAutqL

इस जानकारी के अनुसार Roadster बाइक 75 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

GVtIgjrX0AAXZiO

रोडस्टर बाइक को तीन बैटरी वेरिएंट 2.5KWH, 3.5KWH और 4.5KWH विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

Giy 7pLbsAAsSbG

 रोडस्टर बाइक की 2.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरु है।

GVtIgVGXMAAJYzE

4.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1,19,999 से शुरु होती है।

ola roadster right side view3

 कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 KM की रेंज दे सकती है।

GiXVZhWXoAAZw64

बाइक में डिजिटल लॉक, डिस्क ब्रेक, ड्राईव करने के लिए मोड, बड़ी टचस्क्रीन, डायमंड कट Alloy दिए जा सकते है।

F3jmhnvacAAmTv9

इस EV BIKE में ROADSTER PRO टॉप मॉडल होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2लाख रुपये है।

navbharat times 8जानिए, नेपाल में कैसे मनाया जाता है बसंत पंचमी का त्यौहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।