OLA नई EV BIKE को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है।
कंपनी 5 फरवरी को रोडस्टर बाइक की डिलीवरी और सभी जानकारी साझा करेगी।
बता दें कि OLA ने 15 अगस्त 2024 को एक कार्यक्रम में EV Roadster के बारे में जानकारी दे दी थी।
इस जानकारी के अनुसार Roadster बाइक 75 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।
रोडस्टर बाइक को तीन बैटरी वेरिएंट 2.5KWH, 3.5KWH और 4.5KWH विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
रोडस्टर बाइक की 2.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरु है।
4.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1,19,999 से शुरु होती है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 KM की रेंज दे सकती है।
बाइक में डिजिटल लॉक, डिस्क ब्रेक, ड्राईव करने के लिए मोड, बड़ी टचस्क्रीन, डायमंड कट Alloy दिए जा सकते है।
इस EV BIKE में ROADSTER PRO टॉप मॉडल होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2लाख रुपये है।