अब Smartphone चलाते हुए दीवार से टकराने से बचेंगे आप! ये सेटिंग देगी फोन पर Pop-Up- Heads Up Setting
Girl in a jacket

अब Smartphone चलाते हुए दीवार से टकराने से बचेंगे आप! ये सेटिंग देगी फोन पर Pop-Up

Heads Up Setting: अगर आप भी रास्ते में चलते हुए Smartphone का इस्तेमाल करते हैं। जिस वजह से चलते-चलते टकरा जाने या फोन गिर जाने का डर तगा रहता है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। एंड्रॉइड फोन में एक खास सेटिंग से आप ऐसा होने से रोक सकते हैं। फोन में Heads Up सेटिंग को इनेबल कर इसका फायदा उठा सकते हैं।

क्या है Heads Up सेटिंग

mobile app agencies

एंड्रॉइड फोन यूजर्स को Digital Wellbeing & Parental Control सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग में ही Heads Up सेटिंग मौजूद होती है। यह सेटिंग स्मार्टफोन यूजर के लिए एक खास तरह से काम करती है। Heads Up सेटिंग इनेबल रखते हैं तो फोन की स्क्रीन पर हेड्स अप का पॉप-अप मैसेज समय-समय पर डिस्प्ले होता रहेगा।

Phone finger d

यह सेटिंग डिटेक्ट करती है कि डिवाइस का इस्तेमाल यूजर चलते हुए कर रहा है। ऐसे में रास्ते में किसी चीज से टकराने की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए यूजर को फोन से ध्यान हटाने के लिए याद दिलाया जाता है।

ऐसे इनेबल करें Heads Up सेटिंग

1459809796843

  • सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Settings पर टैप करना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर Digital Wellbeing & Parental Control सेटिंग पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन करने पर Heads Up सेटिंग नजर आती है।सेटिंग पर टैप करना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन करने पर Heads Up सेटिंग नजर आती है।
  • सेटिंग पर टैप करना होगा।
  • इस सेटिंग के आगे बने टॉगल को ऑन करना होगा।
  • Heads Up सेटिंग के लिए फिजिकल एक्टिविटी की परमिशन देना जरूरी है।
  • इसके साथ चाहें तो लोकेशन सेटिंग को भी ऑन रख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।