Jio पर मिलेगा अब डाटा के साथ 10 OTT चैनल्स का फायदा, सिर्फ 175 रूपए में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jio पर मिलेगा अब डाटा के साथ 10 OTT चैनल्स का फायदा, सिर्फ 175 रूपए में

Reliance Jio के पास वैसे तो ढेरों डेटा प्लान्स हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि कंपनी के पास OTT के पैकेज के साथ आने वाला एक ही पैक है।

jio 1729403214

Reliance Jio के इस डेटा प्लान की कीमत 175 रुपये है, आइए जानते हैं इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।

MukeshAmbaniwasAwardedtheAsiaSocietyLeadershipAwardcropped

175 रुपये वाले डेटा प्लान के साथ 10 GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है।

images 45

175 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।

PTI10 01 2022 000115B 0166549919862916654991986291725521680163

इस डेटा पैक के साथ SonyLiv, Zee5, Lionsgate Play, JioCinema Premium, Discovery Plus, Chaupal जैसे कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

qC7Y5hfYRDNBfHqOpJQFLicYUd4cfJf ySqS2Yj8Sg0 1

वोडाफोन आइडिया के 175 रुपये वाले डेटा प्लान में 10GB डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी और 13 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

66d9793ca979a jio recharge plans 311750812

एयरटेल के पास 175 रुपये के बजाय 181 रुपये वाला प्लान है, 30 दिनों की वैलिडिटी, 15GB हाई स्पीड डेटा और 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का फायदा मिलता है।

images 46

आप बहुत सारे डाटा पैक्स में से अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकते है।

RELIANCE JIO NEW2 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।