अब आप भी कर सकते है अपना हवाईजहाज़ में बैठने का सपना पूरा , सिर्फ 1444 में करें टिकट बुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब आप भी कर सकते है अपना हवाईजहाज़ में बैठने का सपना पूरा , सिर्फ 1444 में करें टिकट बुक

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने आज तक हवाई यात्रा नहीं की और आसमान में जहाज़ उड़ते देख आपके मन में भी हवाईजहाज़ में बैठने की ललक जाग उठती होगी।

air india8 1714803965

लेकिन एयरलाइन्स की टिकट काफी मेहेंगी होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते , पर अब इस ऑफर से आपका सपना आसानी से पूरा हो जाएगा।

air india 01

एयर इंडिया आप सबके लिए लाया है ‘ फ़्लैश सेल ‘ जिससे आप सब लोग बहुत ही काम दामों में अपने लिए फ्लाइट की टिकट्स बुक कर पाएंगे।

आप अपने लिए फ्लाइट टिकट्स सिर्फ 1444 की शुरुवाती कीमत पर बुक कर सकते है लेकिन ये प्राइस एक्सप्रेस लाइट केटेगरी के लिए ही है।

Air India Boeing 777 300ER

एक्सप्रेस लाइट केटेगरी में आप सिर्फ 7 kg सामान ले जा सकते है और 3 kg केबिन बैगेज में ले जाने के लिए प्री बुक कर सकते है। लेकिन इस ऑफर में आप अपना मन पसंद खाना और सीट नहीं चुन सकते।

rahul sapra

एक्सप्रेस वैल्यू फेयर केटेगरी के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट टिकट की कीमत 1599 से शुरू है , लेकिन आप सब लोग इन ऑफर्स का लाभ कुछ ही समय तक उठा सकते है।

LHTAirIndiaBoeing 777 Air India

आप 19 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक के अपने हवाई सफर की बुकिंग 13 नवंबर तक कर सकते है उसके बाद ये फ़्लैश सेल का ऑफर खत्म हो जाएगा।

images 43

आप इस फ़्लैश सेल का फायदा डायरेक्ट एयर इंडिया की ऑफिसियल साइट पर जा कर उठा सकते है।

images 44

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।