अब Google Maps बताएगा की आपके शहर की हवा कैसी है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब Google Maps बताएगा की आपके शहर की हवा कैसी है

हाल ही में दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 का लेवल पार कर गई, यह दिखाता है कि दिल्ली की हवा कितनी बिगड़ चुकी है।

images 48

अगर आपको नहीं पता कि आपके शहर की एयर क्वालिटी खराब हो चुकी है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

108031367

गूगल मैप्स ने एक नया फीचर जारी किया है, जिससे मालूम हो जाएगा कि आपके शहर की कितनी कितनी जहरीली हो गई है।

109966 aqi reuters

नए फीचर का नाम ‘एयर व्यू प्लस’ है, जिसे पूरे भारत के लिए रिलीज किया गया है।

Google Maps Road Feature

यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए काम करता है, जो आसानी से आपको AQI की जानकारी दे देगा।

3206887 bluezdskyd

इस फीचर की मदद से न केवल लोगों, बल्कि सरकारी एजेंसियों को भी पता चलता है कि रियल टाइम में एयर क्वालिटी की क्या हालत है।

Google Maps weather feature

डेटा के लिए गूगल ने देश की लोकल क्लाइमेट टेक कंपनियों के साथ मेल किया है, AI से डेटा प्रोसेसिंग करने के बाद एयर क्वालिटी की डिटेल दी जाती है।

cropped Google maps offline

एयर क्वालिटी सेंसर नेटवर्क से डेटा लिया जाता है, 150 से ज्यादा शहरों में सेंसर लगाए गए हैं, ताकि बड़ी आबादी कवर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।