Nissan Free AC Service : फ्री में कराएं AC सर्विस, ये कार कंपनी दे रही है सुनहरा ऑफर
Girl in a jacket

Nissan Free AC Service : फ्री में कराएं AC सर्विस, ये कार कंपनी दे रही है सुनहरा ऑफर

Nissan Free AC Service

Nissan Free AC Service :  निसान मोटर इंडिया ने देशभर में फ्री एसी चेकअप कैंप (Nissan Free AC Service) की शुरूआत की है। बता दें कि निसान मोटर इंडिया का ये सर्विस वर्कशॉप 15 अप्रैल से 15 जून तक चलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को लेबर चार्ज पर 20% और वैल्यू एडेड सर्विस पर 10% तक की छूट का भी लाभ मिलेगा।

Highlights

  • कराएं फ्री एसी चेकअप कैंप
  • निसान ने ग्राहकों को दिया शानदार ऑफर
  • 15 अप्रैल से 15 जून तक चलेगा वर्कशॉप

इस तारीख से पहले उठाएं लाभ

Nissan Free AC Service
Nissan Free AC Service

निसान मोटर इंडिया ने देशभर में अपने ग्राहकों के लिए दो महीने का निशुल्क एसी चेकअप कैंप (Nissan Free AC Service) की शुरूआत की है। निशुल्क एसी चेकअप कैंप देशभर के 120 निसान सर्विस वर्कशॉप में 15 अप्रैल से शुरू हुआ है जो 15 जून, 2024 तक चलेगा। इस दौरान सभी ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। निसान के स्किल्ड और ट्रेंड सर्विस प्रोफेशनल्स चेकअप कैंप का कंडक्ट कर रहे हैं। इसमें निसान के ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स के साथ कस्टमर्स के लिए बेहतर सुविधा का भी इंतजाम किया गया है।

ऐसे लें सर्विस अपॉइंटमेंट

Nissan Free AC Service
Nissan Free AC Service

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए सभी निसान और डैटसन के ग्राहक निसान वन ऐप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट (www.nissan.in) के जरिए आसानी से सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। बता दें कि इस पहल से कंपनी का ऑनलाइन (Nissan Free AC Service) एक्सपीरियंस का वादा मजबूत हो रहा है। इसके अलावा निसान ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे को सम्मान भी दिया जा रहा है। कंपनी के 120 सर्विस वर्कशॉप के पूरे नेटवर्क में चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां निसान और डैटसन ब्रांड के सभी वाहनों को सर्विस मिलती है।

मिलेगी अतिरिक्त छूट

Nissan Free AC Service
Nissan Free AC Service

निसान के कैंप में 20 पॉइंट चेकअप की सुविधा दी जा रही है, जिसमें निशुल्क कार टॉप वाश और पीएमएस यानि पीरियॉडिकल मेंटेनेंस सर्विस चुनने वाले ग्राहकों के लिए निशुल्क पिकअप (Nissan Free AC Service) एवं ड्रॉप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा डीलर्स के स्तर पर ग्राहकों को पार्ट्स/एक्सेसरीज पर छूट , लेबर चार्ज पर 20% एवं वैल्यू एडेड सर्विस पर 10% तक की छूट भी मिलेगी। कंपनी निसान और डैटसन के सभी ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे उनकी गाड़ी की बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित होगी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।