जनवरी में लॉन्च होंगे ये 4 शानदार स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनवरी में लॉन्च होंगे ये 4 शानदार स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

जनवरी में आएंगे नए स्कूटर, जानें उनके फीचर्स और कीमत

2025 में ऑटो सेक्टर में स्कूटर कंपनी निर्माता कई फीचर्स से लैस पेट्रोल औऱ इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश करने की तैयारी में है। 2024 वर्ष में टू-व्हीलर ने ऑटो सेक्टर में काफी योगदान दिया था अब नए वर्ष की शुरुआत में स्कूटर निर्माता कंपनी जनवरी 2025 में चार स्‍कूटर्स को बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी में है। जिनमें से दो स्‍कूटर Electric सेगमेंट में लॉन्‍च किए जाएंगे और दो स्कूटर पेट्रोल सेगमेंट में लॉन्च किए जांएगे।

0b168353c641d1e7443efad8932e79d4

HONDA ACTIVA E

होंडा कंपनी का एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की सूची में शामिल है। इस स्कूटर को लोग खूब पंसद करते है, अब जल्द ही होंडा एक्टिवा का ये इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में पेश होने के लिए तैयार है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया इसे शोकेस कर चुकी है। लेकिन इस स्कूटर की कीमत कितनी हो सकती है, इस सवाल से भी जल्दी पर्दा उठने वाला है। कंपनी 2025 के जनवरी महिने में एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत के बारे में बता सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे खास बात ये रहेगी कि इसमें कंपनी ने पोर्टेबल बैटरी दी है, जिन्हें बैटरी एज सर्विस के तौर पर भी पेश किया जा सकता है।

hero xoom 125r right front three quarter4

Hero Xoom 125cc

स्कूटर निर्माता हीरो कंपनी ने Xoom 110 cc के स्कूटर को पहले ही बाजार में पेश कर रखा है लेकिन अब 2025 में कंपनी इस स्कूटर के अपडेटिड वर्जन को लॉन्च कर सकती है। स्कूटर निर्माता कंपनी इसका नया मॉडल Hero Xoom 125R जनवरी में लेकर आ सकती है। Hero Xoom 125R  में दो खास फीचर मिलने की संभावना है जो वाहन चालक की सुरक्षा को बढ़ाते हैं। इसमें कॉर्नर बेंडिंग लाइट मिल सकती है, जो स्कूटर के दांए या बांए मुड़ने के दौरान उसी दिशा में जलती है, साथ ही इसमें फॉग लाइट्स भी दी जा सकती हैं।

qc1 right rear three quarter

HONDA QC1

स्कूटर निर्माता कंपनी इस वर्ष एक नहीं ब्लकि दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश करेगा। होंडा का दूसरा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर HONDA QC1 को Activa e के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इस स्‍कूटर एक जनवरी 2025 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। Honda QC1 स्‍कूटर में फिक्‍स बैटरी दि जाएगी। इसे भी 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी 2025 में ही इस स्कूटर को लॉन्‍च किया जाएगा। दोनों स्‍कूटर्स की डिलीवरी को कंपनी फरवरी 2025 से शुरू कर देगी।

Destini 125

Hero Destini 125

Hero Destini 125 उपभोक्ताओं द्वारा खूब पंसद किया जाने वाला स्कूटर सेगमेंट है। ये स्कूटर 124.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन के साथ आता है, जिसमें नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। अब कंपनी इसके नए वर्जन को लॉन्च कर सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 82 से 88 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।