MG ने अपनी सबसे चर्चिच SUV HECTOR का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।
इस SUV में दमदार फीचर के साथ ही E20 COMPLIANT इंजन दिया गया है।
E20 COMPLIANT के तहत यह इंज 20 प्रतिशत तक इथेनॉल और 80 प्रतिशत पैट्रोल मिक्स पर चल सकती है।
SUV HECTOR में 1.5 लीटर का ट्रर्बो पेट्रोल इंजन 143ps की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
2 लीटर का डीजल इंजन 170ps की पावर और 3550nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
17 इंच की इन्फोटेंमेंट डिस्पले, 70 कार फीचर, पैनारोमिक सनरुफ और सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और इंटरनेट क्नेक्टिविटी दी गई है।
कीमत की बात करें तो यह SUV की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Motorola Edge 60 Pro: 30 अप्रैल को होगा लाॅन्च, जानें फीचर और कीमत