MG HECTOR SUV का नया मॉडल लॉन्च, 13.99 लाख रुपये से शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MG HECTOR SUV का नया मॉडल लॉन्च, 13.99 लाख रुपये से शुरू

MG HECTOR SUV: 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6 एयर बैग

EdRLZSsVAAAJ4pb

MG ने अपनी सबसे चर्चिच SUV HECTOR का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।

GkyNlf XsAAhyOA

 इस SUV में दमदार फीचर के साथ ही E20 COMPLIANT इंजन दिया गया है।

EQFtT1dXYAAd9i3

E20 COMPLIANT के तहत यह इंज 20 प्रतिशत तक इथेनॉल और 80 प्रतिशत पैट्रोल मिक्स पर चल सकती है।

EQFtR hVAAE0eDO

SUV HECTOR में 1.5 लीटर का ट्रर्बो पेट्रोल इंजन 143ps की पावर और  250nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है

EQFtSlpUYAAvO0j

2 लीटर का डीजल इंजन 170ps की पावर और  3550nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

GmPUZp1aMAAb26

17 इंच की इन्फोटेंमेंट डिस्पले, 70 कार फीचर, पैनारोमिक सनरुफ और सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और इंटरनेट क्नेक्टिविटी दी गई है।

EQFtTOHXUAArgMn

कीमत की बात करें तो यह SUV की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Motorola Edge 60 Pro: 30 अप्रैल को होगा लाॅन्च, जानें फीचर और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।