New Hyundai Creta Will Be Launched In January, New Design And Powerful Features -नई हुंडई क्रेटा जनवरी में होगी लॉन्च, नई डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ देगी इन गाड़ियों को टक्कर
Girl in a jacket

नई हुंडई क्रेटा जनवरी में होगी लॉन्च, नई डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ देगी इन गाड़ियों को टक्कर

Hyundai Creta 2024

(Ucomimg Hyundai Creta 2024) हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई क्रेटा एसयूवी की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है, जो 16 जनवरी को लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू कर दी गई है।

नई क्रेटा का कैसा होगा डिज़ाइन ? (Ucomimg Hyundai Creta 2024)

Ucomimg Hyundai Creta 2024

नई क्रेटा में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलता है, जहां एक नई पैरामीट्रिक ग्रिल दी गई है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, H-शेप एलईडी डीआरएल, फ्रेश बम्पर डिज़ाइन और वर्टिकल फॉग लैंप भी दिए गए हैं। रियर में नए मॉडल में कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, नया बम्पर और फिर से डिज़ाइन किया गया टेलगेट दिया गया है। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।

नई क्रेटा में कौन-से है फीचर्स ? (Ucomimg Hyundai Creta 2024)

नई क्रेटा में 10.25-इंच की ड्यूल स्क्रीन, नए डिज़ाइन एलिमेंट्स और उपहोल्स्ट्री जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं। यह एसयूवी ADAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस होगी।

कैसा होगा इंजन ?

Ucomimg Hyundai Creta 2024

नई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल है। ट्रांसमिशन ऑप्शन के मामले में, नई क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, iVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दिए जा सकते हैं।

कैसा होगा इंजन नई क्रेटा का मुकाबला ?

लॉन्च होने के बाद नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन तिगुआन, स्कोडा कुशॉक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा।

नई क्रेटा में होंगे ये बदलाव

Ucomimg Hyundai Creta 2024

  • नया फ्रंट लुक, जिसमें चौड़ी और चिकनी तीन लाइन वाली ग्रिल
  • प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, H-शेप एलईडी डीआरएल
  • नया बम्पर डिज़ाइन और वर्टीकल फॉग लैंप
  • कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, नया बम्पर
  • स्पोर्टी छत पर लगे स्पॉइलर के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया टेलगेट
  • नए अलॉय व्हील

नई क्रेटा में होंगे ये खास फीचर्स

  • 10.25-इंच की ड्यूल स्क्रीन
  • नए डिज़ाइन एलिमेंट्स और बनावट में बदलाव
  • उपहोल्स्ट्री में बदलाव

नई क्रेटा में होंगे ये इंजन ऑप्शन

  • 1.5-L पेट्रोल
  • 1.5-L डीजल
  • 1.5-L टर्बो पेट्रोल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।