मुकेश अम्बानी का ख़ास गिफ्ट, 15 रूपए में लॉन्च किया JioStar - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुकेश अम्बानी का ख़ास गिफ्ट, 15 रूपए में लॉन्च किया JioStar

JioStar का इंतजार अब खत्म हो गया है, इसकी वेबसाइट अब लाइव हो चुकी है।

qC7Y5hfYRDNBfHqOpJQFLicYUd4cfJf ySqS2Yj8Sg0

इसके साथ ही JioStar के नए सब्सक्रिप्शन प्लान का खुलासा भी हो गया है।

Forbes 2024 India Richest Mukesh Ambani tops news 1728548952160 1728548952480

JioStar के लॉन्च के साथ ही मुकेश अंबानी के तरफ से एक गिफ्ट भी मिल गया है, क्यूंकि इसका सब्सक्रिप्शन प्लान महज 15 रुपये से शुरू होगा।

Disney Hotstar to Merge with Jio Cinema

अभी केवल JioStar की ऑफिशियल वेबसाइट ही लॉन्च हुई है, इसका स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अभी लॉन्च नहीं हुआ है।

JioStar

रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी मर्जर के बाद JioStar की वेबसाइट को लॉन्च किया गया है और यहां आपको कई सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेंगे।

1x 1

JioStar पर आपको दो मेन कैटेगरी- स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) और दूसरी हाई डेफिनिशन (HD) में सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेंगे।

jiostar holding

JioStar का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन 15 रुपये का है, यह दाम डिज्नी किड्स पैक और डिज्नी हंगामा किड्स पैक का है।

111779258

JioStar ने कई भाषाओं के टीवी चैनल के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए हैं, लेकिन आपको स्ट्रीमिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

1661564900 0984

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।