OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1X की कीमत 79,999 रुपये से शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1X की कीमत 79,999 रुपये से शुरू

OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिड ड्राईव इलेक्ट्रिक मोटर

Ola S1 X front three quarter static

आज OLA ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए स्कूटर शामिल कर दिए है।

6804646cd9dc796e04bc7d03aa8879bd

कंपनी ने GEN 3 में चार वेरिएंट में शानदार स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिए है।

Ola S1 Gen 3 S1 Pro 1

इन वेरिएंट में S1X, S1X प्लस,  S1PRO और  S1PRO प्लस लॉन्च किए है।

s1x6746d0d11da46 1

पहले के स्कूटर में बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता था अब OLA ने बेल्ट के बदले चैन दिया गया है।

Ola S1 Pro Plus Gen 3

वहीं सुरक्षा के लिए सभी स्कूटर में Anti lock braking दिया गया है।

ola scooter gen 3 3

स्कूटर में पावरट्रेन को बदलने के लिए नया मिड ड्राईव इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।

Ola S1 X front three quarter static

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन बैटरी के वेरिएंट के विकल्प दिए गए है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये है।

S1X प्लस में 4kwh बैटरी पैक दिया गया है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख से अधिक है।

Ola S1 Pro Plus Gen 3

इलेक्ट्रिक स्कूटर S1PRO में भी दो बैटरी के विकल्प दिए गए है इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,14,999 रुपये है।

s1x6746d0d11da46 1

S1 PRO प्लस में 4 और 5kwh बैटरी का विकल्प दिया गया है इस स्कूटर की की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये है

93a57574 3783 41fb 9605 9e18537255ebYamaha R3 Bike 2025 में होगी लॉन्च, मिलेगा रेसिंग डिजाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।