MG Gloster : लॉन्च हुआ ग्लॉस्टर का स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन, 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस
Girl in a jacket

MG Gloster : लॉन्च हुआ ग्लॉस्टर का स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन, 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस

MG Gloster

MG Gloster : एमजी इंडिया ने कंपनी की 100th एनिवर्सरी मनाने के लिए कॉमेट, हेक्टर, ZS EV और एस्टर के स्पेशल एडिशन को मई 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया है। बता दें कि फिलहाल ग्लॉस्टर को सेंचुरी एडिशन नहीं मिला है। लेकिन अब कंपनी ने इसके दो स्पेशल एडिशन पेश किए हैं। स्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 41.05 लाख रुपये है।

Highlights 

  • एमजी इंडिया ने लॉन्च किया MG Gloster
  • 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस
  • 218hp, 480Nm आउटपुट जेनरेट करता है

काले रंग का एक्सटीरियर

MG Gloster
MG Gloster

ग्लॉस्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन में रेड एक्सेंट के साथ सफेद और काले रंग का एक्सटीरियर है। बाहरी रंग मुख्य रूप से सफेद है, फ्रंट ग्रिल, स्पॉइलर, अलॉय व्हील, विंग मिरर, फॉगलैम्प और फेंडर गार्निश पर ब्लैक एलिमेंट हैं। इसमें फ्रंट फेंडर, विंग मिरर और हेडलैम्प पर भी रेड एक्सेंट मिलते हैं. इंटीरियर में, स्नोस्टॉर्म एडिशन में ब्लैक अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील पर रेड स्टिचिंग है। स्नोस्टॉर्म केवल 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

MG Gloster डेजर्टस्टॉर्म एडिशन

MG Gloster
MG Gloster

डेजर्टस्टॉर्म एडिशन में महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की तरह ही गोल्डन एक्सटीरियर पेंट स्कीम है। हेडलैम्प्स में रेड एक्सेंट हैं और स्नोस्टॉर्म एडिशन की तरह ही अलॉय व्हील्स, फ्रंट ग्रिल, विंग मिरर और रूफ रेल जैसे कई ब्लैक एलिमेंट हैं. अंदर की तरफ, इसमें व्हाइट स्टिचिंग के साथ एक समान ब्लैक ट्रीटमेंट है। यह छह और सात-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

जानें MG Gloster के फीचर्स और पावरट्रेन

MG Gloster
MG Gloster

एमजी ग्लॉस्टर में कई बेहतरीन फीचर्स हैं, जिसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, मसाज और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ADAS सूट जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन पार्ट्योर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। एमजी ग्लॉस्टर का स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन 2WD और 4WD ऑप्शंस में उपलब्ध है। दोनों ही 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस हैं, यह 2WD के रूप में 163hp, 375Nm और 4WD कॉन्फ़िगरेशन में 218hp, 480Nm आउटपुट जेनरेट करता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।