Meta Threads: Meta Threads में मिलेगा ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर, एक्स को देगा टक्कर
Girl in a jacket

Meta Threads में मिलेगा ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर, एक्स को देगा टक्कर

Meta Threads

Meta Threads: जानी मानी टेक्नोलॉजी कंपनी Meta ने अपने कस्टमर्स के बुहत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमें Instagram Facebook और Thread शामिल है। फिलहाल कंपनी ने Threads के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसमें एलन मस्क के एक्स के समान ट्रेंडिग टॉपिक्स का ऑप्शन मिलेगा। यहां हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Highlights

  • Meta Threads में मिलेगा ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर
  • Threads अब एक्स को देगा टक्कर
  • Instagram और Threads पर नहीं दिखेंगे पॉलिटिकल कंटेंट

Meta जल्द ला रहा Threads में नया फीचर

Meta का सोशल मीडिया App थ्रेड्स (Threads) को जल्द ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर के लिए सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है, कि इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) को कड़ी टक्कर दे सकता है। दरअसल, मेटा के फाउंडर और CRO मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg) ने घोषणा की है, कि कंपनी थ्रेड्स पर एक नए ‘ट्रेंडिंग टॉपिक्स’ (Trending Topics) फीचर का टेस्टिंग कर रही है। ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर की मदद से यूजर रियल टाइम में चल रहे Trending सर्च को देख सकेंगे।

META3 1

Users के लिए टेस्टिंग शुरू

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में अमेरिका में users के लिए टेस्टिंग शुरू कर रही है और इसके तैयार होने के बाद इसे और अधिक देशों और भाषाओं में शुरू किया जाएगा। जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पोस्ट में कहा, “अमेरिका में थ्रेड्स पर आज के टॉप टॉपिक्स का एक छोटा टेस्ट शुरू किया जा रहा है। एक बार जब हम इसे ट्यून कर लेंगे तो हम इसे और अधिक देशों और भाषाओं में शुरू करेंगे।”

META5

Instagram पर For You feed होंगे टॉपिक्स

Instagram के हेड एडम मोसेरी ने कहा, “थ्रेड्स पर आज के टॉपिक्स सर्च पेज और फॉर यू फीड (For You feed) में होंगे। थ्रेड्स पर लोग अभी किससे जुड़ रहे हैं, उसके आधार पर विषय हमारे AI सिस्टम द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।

META2 1

Instagram और Threads पर अब नहीं दिखेगा पॉलिटिकल कंटेंट

META4 1

इस बीच Meta ने कहा है, कि वह Instagram और Threads पर डिफॉल्ट रूप से यूजर्स को पॉलिटिकल कंटेंट का सुझाव नहीं देगा। मोसेरी ने थ्रेड्स पोस्ट में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि यूजर्स अभी भी उन अकाउंट्स से पॉलिटिकल कंटेंट देखेंगे जिन्हें वे फॉलो करते हैं, लेकिन ऐप्स अब ऐसे पोस्ट को ‘सक्रिय रूप से बढ़ा-चढ़ाकर’ नहीं दिखाएंगे। कंपनी ने कहा कि यह कंट्रोल बाद में Facebook पर भी लागू किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।