Maruti Suzuki का खर्च 8.55% बढ़ा, 135 रुपए प्रति शेयर लाभांश घोषित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maruti Suzuki का खर्च 8.55% बढ़ा, 135 रुपए प्रति शेयर लाभांश घोषित

शुद्ध लाभ घटा पर लाभांश में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.29 % घटकर 3,711.1 करोड़ रुपए रहा।

I0fXJazYrJK2umdFanpD 1

वित्त वर्ष 2024 में यह 3,877.8 करोड़ रुपए था। 

maruti suzuki1683869485

सालाना कुल खर्च सालाना 8.55% बढ़कर 37,585.5 करोड़ रुपए हो गया।

MarutiSuzuki 1

वित्त वर्ष 2025 के लिए 135 रुपए प्रति शेयर के रिकॉर्ड लाभांश की घोषणा की है।

I0fXJazYrJK2umdFanpD

यह मारूती का अब तक का सबसे अधिक लाभांश है।

autosector SIAM

लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 1 अगस्त है और भुगतान 3 सितंबर को किया जाएगा। 

navbharat times 34

जब मारुति सुजुकी इंडिया ने 19वीं बार लाभांश घोषित किया है। 

Licorice Mulethi Benefits and Side Effects in Hindi jpgजानिए, मुलेठी के औषधीय गुण, स्वास्थ्य समस्याओं के लिए है लाभकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।