8 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की 6 कार, 62 हजार तक बढ़ेगी कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की 6 कार, 62 हजार तक बढ़ेगी कीमत

कच्चे माल की लागत बढ़ने से Maruti की कारें महंगी

मारुति सुजुकी ने 8 अप्रैल से 6 गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ती लागतों के चलते Wagon R, Dzire Tour S, Fronx, XL6, Ertiga, Grand Vitara और Eeco Van की कीमतें 2,500 रुपये से 62,000 रुपये तक बढ़ेंगी। इससे पहले भी 2024 में कंपनी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं।

भारत में कार निर्माता मारुति सुजकी की कई गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में शामिल रहती है। जिसकी वजह है किफायती कीमत में बेहतर माइलेज वाली गाड़ियों का मिलना। लेकिन अब मारुती सुजुकी की गाड़ियां खरीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि कंपनी ने बढ़ते कच्चे माल की लागत, परिचालन का खर्चा समेत कई बढ़ते खर्चे के कारण 6 गाड़ियों की कीमत 2,500 रुपये से  लेकर 62,000 तक बढ़ा दी है। आईए जानते है किन गाड़ियों की कीमत 8 अप्रैल से बढ़ाई जाएगी।

wagonr waltz

मारुति की गाड़ियों की बढ़ेगी कीमत

8 अप्रैल से मारुती 6 गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने वाली है। जिसमें Compact SUV, MPV और सेडान कार शामिल है।

1. सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Wagon R की कीमत अब 14,000 तक बढ़ाई जाएगी।

2. दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिय कार Dzire Tour S  की कीमत अब 3,000 तक बढ़ाई जाएगी।

3. Compact SUV Fronx की कीमत अब 2500 तक बढ़ाई जाएगी।

4. MPV सेगमेंट में  XL6 और Ertiga की कीमत अब 12,500 तक बढ़ाई जाएगी।

5. SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Grand Vitara की कीमत अब 62,000 तक बढ़ाई जाएगी।

6. सस्ती 7 सीटर Eeco Van की कीमत अब 22,500 तक बढ़ाई जाएगी।

insta post 9

2024 में भी बढ़ाई थी कीमत

 मारुति सुजुकी ने 2024 में भी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया था। लगभग कंपनी ने 32 हजार तक गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया था। अब एक बार फिर मारुती की गाड़ियों  की कीमतों को बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।