Maruti Suzuki Grand Vitara : मारुति की ये कार हैं माइलेज और सेफ्टी में बेस्ट, फीचर भी शानदार
Girl in a jacket

Maruti Suzuki Grand Vitara : मारुति की ये कार हैं माइलेज और सेफ्टी में बेस्ट, फीचर भी शानदार

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara : अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे है तो आप की पहली प्राथमिकता ये होती है कि ऐसी गाड़ी में पैसा लगाया जाए जो माइलेज, मजबूती और लुक्‍स तीनों में शानदार हो। बाजार में दर्जनों मॉडल मौजूद भी हैं, लेकिन सभी कारों में ये सारे फीचर मिलना मुश्किल है। कोई मजबूत है तो माइलेज में मात खाती है तो कोई लुक्‍स में। आज हम आपको ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो कीमत के साथ फीचर्स में भी बेहतरीन होंगे।

Highlights 

  • किफायती कीमत में उपलब्ध
  • लुक और डिजाइन शानदार
  • माइलेज भी है जबरदस्त

पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) एक ऐसी कार है, जिसमें कई तरह की खूबियां हैं। यह कार खरीदारों के हर पैमाने पर खरी उतर रही है. ग्रैंड में विटारा में अच्छा स्पेस, अच्छा डिजाइन, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज जैसी कई खूबियां है। इन्हीं खूबियों की बदौलत ग्रैंड विटारा सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। यह कार लंबे वक्त तक साथ निभा सकती है।

किफायती कीमत में उपलब्ध

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारत में पिछले साल 26 सितंबर को लॉन्च किया गया था ग्रैंड विटारा की ऑन रोड कीमत 12.50 लाख रुपये से शुरू होकर 23 लाख रुपये के करीब जाती है। ग्रैंड विटारा सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ समेत छह वेरिएंट में उपलब्ध है. ग्रैंड विटारा में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है। ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगुन से है।

लुक और डिजाइन भी है शानदार

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ओपुलेंट रेड, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड जैसे 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्रैंड विटारा में बाहर की तरफ एक स्प्लिट हेडलैम्प डिजाइन, नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग से लैस है और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर जैसे डिजाइन एलिमेंट मिल जाते हैं।

माइलेज भी है जबरदस्त

CGHBFN VBV

मारुति ग्रैंड विटारा की सबसे बड़ी खासियत इसकी तगड़ी माइलेज है. चूंकि कंपनी इस कार को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में पेश कर रही है, इस वजह से इसकी माइलेज शानदार है। ग्रैंड विटारा के अलग-अलग वैरिएंट्स में 19.38 – 27.97 kmpl तक की माइलेज मिल जाती है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।