Maruti Alto K10 में अब 6 एयर बैग, कीमत में 14 हजार की बढ़ोतरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maruti Alto k10 में अब 6 एयर बैग, कीमत में 14 हजार की बढ़ोतरी

Alto k10 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये

Maruti की Alto k10 ने भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना रखी है। कीमत में सस्ती और अधिक फीचर के साथ यह कार लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। अब मारुति सुजुकी कंपनी ने Alto k10 में सुरक्षा पर खास ध्यान रखते हुए 6 एयर बैग शामिल कर दिए है। अब Alto k10 कार में 6 एयर बैग मिलेंगे। सुरक्षा बढाने के साथ ही अब कीमत में भी बढ़ावा किया गया है। अब alto k10 की कीमत पहले के मुकाबले 14 हजार महंगी हो गई है।

23644533alto4

Maruti की alto k 10 की कीमत

मारुति सुजुकी की alto k10 सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में शामिल है। अब कंपनी ने इस कार में भी सुरक्षा पर खासा ध्यान देने लग गई है। बता दें कि पहले मारुति सुजुकी ने सलेरियो और विटारा ब्रेजा कार में 6 एयर बैग दिए थे। वहीं अब कीमत की बात करें तो alto k10 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये हो गई है। और LXI वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। alto k 10 के VXI वेरिएंट की कीमत में 16 हजार रुपये का बढ़ावा किया गया है।

Maruti की alto k 10 का इंजन

मारुति सुजुकी की alto k10 ने छोटे सेगमेंट में धूम मचा रखी है। इसके इंजन की बात करें तो इस कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही alto k10 माइलेज के मामले में भी सबसे आगे है। इस कार की माईलेज की बात करें तो दावा है कि यह लगभग 24 kmpl का माइलेज दे सकती है। CNG में भी alto k 10 लगभग 33km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।