Maruti Alto K10: सस्ती कीमतों में बेहतर फीचर्स, जानिए कितना मिलता है माइलेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maruti Alto K10: सस्ती कीमतों में बेहतर फीचर्स, जानिए कितना मिलता है माइलेज

Maruti Alto K10 में शामिल हुए 6 एयर बैग्स, जानें नई कीमतें

Fv6wYOHWwAUPAVX

Maruti की alto k10 ने भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना रखी है।

alto k10 exterior right front three quarter 58 1

कीमत में सस्ती और अधिक फीचर के साथ यह कार लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।

अब मारुति सुजुकी कंपनी ने alto k10 में सुरक्षा पर खास ध्यान रखते हुए 6 एयर बैग्स शामिल कर दिए है।

Fv6wZnYWwAEzAGW

बता दें कि पहले मारुति सुजुकी ने सलेरियो और विटारा ब्रेजा कार में 6 एयर बैग्स दिए थे।

GlGEHK8aYAApN81

वहीं अब कीमत की बात करें तो alto k10 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये हो गई है।

67c2a778c1e19 new maruti alto k10 012138989

LXI वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। alto k 10 के VXI वेरिएंट की कीमत में 16 हजार रुपये का बढ़ावा किया गया है।

GWeOcjZaQAA8RCE

इंजन 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Fv6wYOHWwAUPAVX

इस कार की माइलेज की बात करें तो दावा है कि यह लगभग 24 kmpl का माइलेज दे सकती है। CNG में भी alto k 10 लगभग 33km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

Samsung ने लॉन्च किए तीन नए Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।