Mahindra की XEV 9e और BE 6 की बुकिंग 3000 पार, जानें कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahindra की XEV 9e और BE 6 की बुकिंग 3000 पार, जानें कीमत

XEV 9 EV कार की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू

GjUro2baUAAOwT9

महिंद्रा ने EV सेगमेंट में XEV 9e और BE 6 विदेशी कान्सेप्ट पर आधारित कार लॉन्च की थी।

Gn66IniWsAARevK

20 मार्च, 2025 को देश भर में डिलीवरी शुरू होने के बाद से 3,000 से अधिक XEV 9e और BE 6 की बुकिंग हुई है।

GksmJnXQAAZwEP

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में महिंद्रा की बढ़ती बिक्री अच्छे संकेत देती है।

Gn1jXRabYAI3ZWQ

नए EV SUV पोर्टफोलियो ने पूरे खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और बुकिंग की गति लगातार जारी है। 

GmffBJjawAABELl

 बुकिंग में XEV 9e की हिस्सेदारी 59 फीसदी है, जबकि BE 6 की हिस्सेदारी 41 फीसदी है।

GoJ0GQoWsAAuDhu

 पूरी तरह से लोडेड पैक थ्री वेरिएंट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

677e345957153 mahindra xev 9e electric suv 081619377

 इस EV कार में महिंद्रा ने एक नया डिफ़ॉल्ट ड्राइव मोड भी पेश किया है।

XEV 9ePicture 03

XEV 9 EV कार की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम 30.50 लाख रुपये तक जाती है।

be 6e exterior right front three quarter 6

BE 6 EV कार की एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम 26.90 लाख रुपये तक जाती है।

GnrPsMKWQAApredVIVO ने लॉन्च किया शानदार V50E स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।