Mahindra XUV700 का प्रीमियम Ebony Limited Edition लॉन्च, जानिए कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahindra XUV700 का प्रीमियम Ebony Limited Edition लॉन्च, जानिए कीमत

Mahindra XUV700 का नया Ebony Edition, शानदार लुक और फीचर्स

GmOPI aW8AA aqB

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारतीय बाजार में कई शानदार और नए फीचर से लैस गाड़ियां उतार रखी है।

GmOSzEFbAAAaS2h

अब कंपनी ने बाजार में लोकप्रिय SUV XUV700 का प्रीमियम और आकर्षक नया वेरिएंट एबोनी लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

GmOSzDVWgAAgeGd

एबोनी एडिशन में सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ एक स्लीक स्टील्थ ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है।

GmOPI QWoAAfFZ2

एबोनी लिमिटेड एडिशन में ब्लैक ग्रिल और ब्लैक-आउट ORVM गाड़ी के लुक को शानदार बनाते है।

GmN jN6bYAAhOv0

वहीं 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स से गाड़ी का लुक सड़क पर अलग पहचान बनाता है।

महिंद्रा ने XUV700 को 2021में लॉन्च किया था। लगभग 43 महीनों में Mahindra XUV700 की 250,000 से अधिक इकाइयाँ सेल हो चुकी हैं।

GmOW4SFaIAAa2Tu

पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) के लिए AX7 (7-सीटर FWD) वेरिएंट की कीमत 19.64 लाख रुपये से शुरू होती है।

GmOatWAaEAAFrWF

पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) की कीमत 21.14 लाख रुपये है।

GmOCENNaYAA 3aq

डीजल MT वेरिएंट 20.14 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि डीजल AT की कीमत 21.79 लाख रुपये है।

poco f7 global launch event teaser headerPOCO F7 Pro और F7 Ultra: 27 मार्च को हो सकते हैं लॉन्च, मिल सकते हैं दमदार फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।