Lok Adalat 2025: चालान माफ करने का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lok Adalat 2025: चालान माफ करने का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

Lok Adalat 2025: चालान माफी के लिए पंजीकरण और दस्तावेज जरूरी

origorigorigchalan1604378725160659790916320881631726088529 1

चालान को माफ करने के लिए या कम करने के लिए वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Juvenile Justice Bill

वर्ष 2025 में पहली Lok Adalat 8 मार्च को दिल्ली में लगेगी।

lok adalat 2025 1

Lok Adalat में गाड़ियों के चालान माफ करने के लिए पंजीकरण किया जाता है और अदालत में सुनवाई के दौरान चालान को माफ या कम कर दिया जाता है।

chaalaan

यातायात नियम उल्लघंन जैसे सीट बेल्ट का ना पहनना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट ना पहनना, Red Light का जंप करना या गाड़ी के संपूर्ण द्स्तावेज ना होने के कारण वाहन का चालान काटा जाता है।

image 491

इन चालानों के निपटारे के लिए लोक अदालत में सुनवाई होती है और सुनवाई के दौरान चालान की राशी कम हो जाती है या चालान माफ कर दिये जाते है।

lok adalat 2024

Lok Adalat में चालान माफ करवाने से पहले रिजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

3482020 national lok adlat 5

अपॉइंटमेंट लेटर, टोकन नंबर जरूर और जरूरी दस्तावेज के साथ Lok Adalat जाना होता है।

origorigorigchalan1604378725160659790916320881631726088529

जरूरी दस्तावेज में गाड़ी की RC, ड्राइविंग लाईसेंस, चालान की कॉपी और गाड़ी का INSURANCE अपने साथ ले जाना जरूरी है।

c85372682bda760c9a01abe64916dec5original

बता दें कि Lok Adalatमें उन वाहनों के चालान माफ या सुनवाई नहीं की जाती जिन वाहनों में पहले से ही कोई Accident criminal केस लगा होता है।

Gkick bXcAAQaOYXiaomi Buds 5 Pro लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।