LML STAR EV स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, 200 KM की मिलेगी रेंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LML STAR EV स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, 200 KM की मिलेगी रेंज

LML STAR EV स्कूटर को मिला CMVR सर्टिफिकेट

पुराने जमाने का मशहूर स्कूटर LML अब नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश होगा। LML STAR स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। LML STAR EV ने ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया था, अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी में है। आज LML कंपनी ने CMVR सर्टिफिकेट प्राप्त किया है, ये सर्टिफिकेट LML STAR EV की सुरक्षा और गुणवत्ता को प्रमाणित करता है। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर स्कूटर करने की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही LML STAR EV स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

LML Star Electric Scooter price

LML STAR EV में मिलेंगे शानदार फीचर

LML STAR EV स्कूटर के पेश होने के बाद इस EV स्कूटर का सीधा मुकाबला OLA, ATHER, CHETAK EV स्कूटर से होगा। वहीं माना जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए भी LML STAR EV तैयार है, क्योंकि कपनी ने दावा किया है कि स्कूटर में शानदार लुक और दमदार बैटरी दी गई है जिससे स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 200KM की रेंज दे सकता है। साथ ही स्कूटर में कई नए फीचर जैसै LED लाइट्स और 360 डिग्री का कैमरा भी दिया जाएगा।

स्कूटर के फीचर्स बढ़ाएंगे सुरक्षा

LML STAR EV स्कूटर में कई मॉडर्न फीचर औऱ लुक देखने को मिलेंगे। स्कूटर में ABS, DRL LIGHT, स्कूटर बैक करने के लिए रिवर्स पार्क असिस्ट के साथ ही 360 डिग्री का कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरे की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है जिससे वाहन चालक की सुरक्षा बढ़ेगी। LML STAR EV की अभी कीमतों से पर्दा नहीं उठा है लेकिन कंपनी किफायती कीमत में इसे लॉन्च करेगी तो ये स्कूटर बाजार में मौजूद कई EV स्कूटरों को टक्कर दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।