फ़ोन में OTP ऑटोमेटिकली फिल करने का आसान तरीका जानें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ़ोन में OTP ऑटोमेटिकली फिल करने का आसान तरीका जानें

OTP डालना कई बार मुश्किल लगता है, खासकर जब फॉर्म भरते या शॉपिंग करते हैं। लेकिन अब एक नई सेटिंग से OTP खुद ही फॉर्म में भर जाएगा, और याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

images 8

इस फीचर से मैसेज में आए ओटीपी को फॉर्म में ऑटोमेटिक फिल किया जा सकता है। पूरी सेटिंग जानने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।

whatsapp upi 1710767995

अपने स्मार्टफोन की सेटिंग खोलकर, नीचे स्क्रॉल करें और गूगल ऑप्शन पर जाएं। वहां ‘ऑल सर्विसेज’ में जाएं और SMS verification codes पर क्लिक करें और ऑटोफिल सर्विस को इनेबल करें।

date chatting 100874262

इस सेटिंग का फायदा तो है, पर फोन खोने पर बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए इस सेटिंग को सोच-समझकर ही इनेबल करें।

rosario argentina millennial smartphone chatting whatsapp conversation 74df5ee8 1832 11eb 8018 0bdbc

अगर आपका फोन दूसरे के हाथ में जाता है, तो वो आपका अकाउंट खाली भी कर सकता है, जो आपके लिए चिंता की बात हो जाएगी।

chat with these apps without sharing your phone number 80600143

इस फीचर को जरूरत पड़ने पर ही अपने फ़ोन में चालू करें और अपने फोन को सेफ रखें।

अगर आप बार-बार OTP डालने की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो ये फीचर आपके लिए यूजफुल है, लेकिन हमारी सलाह है की आप इसे हमेशा ऑन न रखें।

phone charger

इस सेटिंग से काम आसान होता है, पर ध्यान रखना जरूरी है। फोन सेफ रखें ताकि अनचाहे नुकसान से बचा जा सके।

images 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।