5 फरवरी को लॉन्च होगी OLA की ROADSTER EV BIKE, मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

5 फरवरी को लॉन्च होगी OLA की ROADSTER EV BIKE, मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर

200 KM की रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ 5 फरवरी को लॉन्च

OLA ने कुछ दिनों पहले ही GEN 3 EV स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब OLA नई EV BIKE को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। OLA, 5 फरवरी को रोडस्टर बाइक की डिलीवरी और सभी जानकारी साझा करेगी। बता दें कि OLA ने 15 अगस्त 2024 को एक कार्यक्रम में रोडस्टर बाइक के बारे में जानकारी दे दी थी। इस जानकारी के अनुसार रोडस्टर बाइक 75 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

ROADSTER BIKE की बैटरी और कीमत

OLA ने EV स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार के धूम मचा रखी है, अब OLA बाइक में भी धूम मचाने को तैयार है।  रोडस्टर बाइक को तीन बैटरी वेरिएंट 2.5KWH, 3.5KWH और 4.5KWH विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। रोडस्टर बाइक की 2.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरु है, 4.5KWH बैटरी विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 1,19,999 से शुरु होती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 KM की रेंज दे सकती है।

ROADSTER BIKE के फीचर

ROADSTER BIKE में कई नए और स्मार्ट फीचर दिए जाएंगे। बाइक में डिजिटल लॉक, डिस्क ब्रेक, ड्राईव करने के लिए मोड, बड़ी टचस्क्रीन, डायमंड कट Alloy दिए जा सकते है। इस EV BIKE में ROADSTER PRO टॉप मॉडल होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।