Lamborghini Huracan Tecnica : 4.64 करोड़ रुपये की कीमत,दुनिया की सबसे तेज सुपरकारें में से एक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lamborghini Huracan Tecnica : 4.64 करोड़ रुपये की कीमत,दुनिया की सबसे तेज सुपरकारें में से एक

A
इस car की क़ीमत Rs. 4.04 करोड़ (avg. ex-showroom) और माइलेज 7.1 किमी प्रति लीटर है।
B
इसमें 5.2-L, NA V10 इंजन मौजूद है जो 640 hp की अधिकतम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
C
Lamborghini Huracan Tecnica की Top Speed 325 किमी/घंटे है , और इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर रियर-व्हील स्टीयरिंग और कार्बन सिरेमिक ब्रेक दिया गया हैं.
D
LDVI (लेम्बोर्गिनी डिनमिका वेइकोलो इंटीग्रेटा) सिस्टम गाड़ी में मौजूद है। जो डायनामिक तौर पर गाड़ी की हेल्प करता है।
LAST 1
7 स्पीड automatic गियरबॉक्स और Rear-wheel ड्राइव ऑप्शन वाली इस गाड़ी की लंबाई 4567 एमएम है। इसमें केवल 2 लोग बैठ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।